सिद्धार्थनगर आदर्शनगर पालिका बाँसी के नव निर्वाचित चेयरमैन इद्रीश पटवारी ने कई जगहो पर अलाव जलवा कर ठंड से ठिठुरते लोगों को राहत दी.
चेयरमैन की पत्नी व प्रतिनिधि चमन आरा राईनी ने ट्रैक्टर ट्राली पर लकड़ी लदवाकर माधव बाबू चौक, रोडवेज़, बस स्टेशन, पुरानी कचहरी, मंगल बाजार, नरकटहा आदि स्थानो पर लकडियां गिरवाकर अपनी मौजूदगी मे अलाव जलवाया. जिससे गलन भरी ठंड से लोगों को राहत मिली.
चमन आरा रानी ने इस मौके पर कहा कि बाँसी की जनता हमारा परिवार है वे हर सुख दुख मे अपने परिवार बांसी की जनता के साथ हमेशा खड़ी रहेंगी.
![]() |
| लकडी गिरवाती चमन आरा राईनी |
चमन आरा रानी ने इस मौके पर कहा कि बाँसी की जनता हमारा परिवार है वे हर सुख दुख मे अपने परिवार बांसी की जनता के साथ हमेशा खड़ी रहेंगी.
