सिध्दार्थनगर: थाना बांसी के अंतर्गत एसड़ीएम बांसी के गाड़ी में मोटरसाइकिल सवार ने फजहीतवा नाले के पास पीछे से टक्कर मार दिया. गाड़ी का पीछे का शीशा टूटकर जर्जर हो गया. मोटरसाइकिल चालक गंभीर अवस्था में है. घने कोहरे के कारण मोटरसाइकिल चालक को सामने जा रही है एसड़ीएम गाड़ी दिखाई नहीं दि. मोटरसाइकिल चालक में गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दिया. SDM बांसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग के लिए सिद्धार्थनगर गए थे.
मीटिंग से वापस लौटते समय फजीहतवा नाले के पास या घटना हुआ. SDM ने मोटरसाइकिल चालक की हालत गंभीर देखा तो उन्होंने 100 डायल पर फोन करके सूचना दिया. बांसी कोतवाली पर फोन करके सूचना दिए सूचना मिलते ही वहां से पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे. घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया. मोटरसाइकिल चालक बस्ती का रहने वाला है किसी काम से सिद्धार्थनगर आया हुआ था. इसी समय वह वापस बस्ती जा रहा था. कोतवाल रविंद्र सिंह घायल व्यक्ति को अस्पताल भेज दिया है.