प्रत्याशियो घोषित होने के बाद मंगलवार को अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अनुज उपाध्याय व समाजवादी छात्र सभा के उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी आगम श्रीवास्तव ने पर्चा भरा गया। इस दौरान सपा छात्र संघ के नेताओ ने काफिला के साथ कालेज पहुंचे व प्रत्याशी के पक्ष मे नारे लगाए।
इस अवसर पर अनुराग कुमार, गगन, शौरभ दूबे, शशांक शेखर त्रिपाठी, अंकित चतुर्वेदी, गौतम मिश्रा, राजन अग्रहरि, सय्यद मयसर अली, अर्पित सिंह, राम औतार यादव, अजय कुमार, शिवम कसौधन आदि लोग उपस्थिति रहे।