डुमरियागंज से भाजपा के तीन बार विधायक रह चुके प्रेमप्रकाश उर्फ जिप्पी तिवारी के इकलौते पुत्र वैभव तिवारी की शनिवार की रात गोली मारकर हत्या किये जाने पर क्षेत्रवासियों ने शोक व्यक्त करते हुए हत्यारों को मृत्युदण्ड जैसी कठिन सजा की मांग राज्य सरकार से किया है।
वैभव के हत्यारो को फांसी की सजा देने की मांग बढ़नी ब्लाक के तुलसियापुर चौराहे पर स्थित पं.बाबूराम शुक्ल विद्या मंदिर इण्टर कालेज में मंगलवार सायं चार बजे आयोजित शोकसभा में भाजपा,क्षेत्रीय प्रधानगण व क्षेत्रीय लोगों ने युवा ग्राम प्रधान की राजधानी में हुई निर्मम हत्या पर शोक व्यक्त किया और दो मिनट मौन धारण कर ईश्वर से मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।
वक्ताओं ने मुख्यमंत्री से गिरफ्तार दोनों हत्यारों को मृत्युदण्ड जैसी कठिन सजा की मांग किया।इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कुमार पथरकट्ट,प्रधान प्रतिनिधि बबलू चौबे,रविन्द्र शर्मा,मयंक शुक्ल,पूर्व प्रधान रामानन्द चौहान,अनुपम शुक्ल,हरिश्चन्द्र शुक्ल,आशाराम यादव,दुर्गा प्रसाद आदि मौजूद थे।