सिद्धार्थनगर:युवक ने फांसी लगाकर दी जान


सिद्धार्थनग। मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम सोनौली नानकार में दोपहर बाद एक 18 वर्षीय युवक की कमरे में फांसी से लटकते हुए लाश मिली। घटना की खबर पाकर मौके  पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष मिश्रौलिया का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामले का पर्दा उठेगा। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। दबी जुबान से मामला प्रेम  प्रसंग का बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सोनौली नानकार के ग्राम हरिराम का 18 वर्षीय पुत्र सोनू आज दोपहर बाद कमरे में बन्दकर फांसी के फंदे से लटककर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। परिजन इस कृत्य से काफी अवाक है। सूत्रो से बताया कि मामला प्रेम  प्रसंग का है। फिलहाल युवक ने आत्महत्या क्यों की यह तो जांच का विषय है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ