सिद्धार्थनगर:टूटी नाली सड़क पर फैला गंदा पानी,ग्रामीणों की नाली बनवाने की मांग

इंतजार अहमद सिद्धार्थनगर मिश्रोलिया:चेतिया क्षेत्र के बड़हरघाट गाँव में नाली एकदम ध्वस्त हो चुकी है. जिससे ग्रामीणों काफी परेशानियों का सामना झेलना पड रहा है. गाँव की सडकों पर नालियों का गंदा पानी जमा होने के कारण आवागमन मे दिक्कतों का सामना करना पड रहा है.


ग्रामीणों के अनुसार पूर्व प्रधान ने गांव में पानी निकासी के समस्या को लेकर नाली का निर्माण कराया था लेकिन कुछ ही महीनों बाद नाली टूट गई जिससे नाली का कोई सरोकार नहीं रहा बड़हरघाट में सड़क से पश्चिम बनी चौड़ी नाली जो एकदम बेकार हो गई है जिससे जगह-जगह नाली में पानी जमा रहता है और घास फूस की वजह से नाले का कोई पता ही नाली गायब ही हो गई है ग्रामीणों ने नाली को दुरुस्त कराने की मांग की है 



वही गांव में ही पंचायती राज विभाग द्वारा वर्षों पहले भवन का निर्माण कराया गया था जहां एमडीएम और आंगनवाडी कार्यकत्री द्वारा खाद्य सामग्री के रखरखाव के लिए भंडार कक्ष बनाया गया था लेकिन वहां दरवाजा ना होने के कारण जानवरों का बसेरा बना हुआ है और तमाम गंदगी फैली हुई है पुराना होने के नाते काफी जर्जर भी है जिसे गांव के संतोष, उमेश, रामदीन, कृष्णा निषाद, मुकेश निषाद, गौतम, धर्मेंद्र, राजेश, सुंदर सहित गांव के सभी लोगों ने नाली और पंचायती राज भवन को दुरुस्त कराने की मांग प्रशासन से की है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ