इन्तजार अहमद
दीपक कुमार मिश्रोलिया सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर मिश्रोलिया चेतिया ग्राम पंचायत छतवा में एक 27 वर्षीय एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे की है।
चेतिया ग्राम छतवा में उजागिर 27 ने दोपहर 12:00 बजे रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली उजागिर 27 पुत्र स्वर्गीय लाले, माता राजमती, पत्नी सुंदरी, और एक 3 वर्ष की बच्ची शालू
घरवालों के मुताबिक उजागिर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी मंदबुद्धि के थे गोरखपुर में उनका इलाज चल रहा था। घर वाले खेत में पानी चला रहे थे और इस बात से बेखबर थे कि उजागिर नीम के पेड़ पर चढ़कर घर के सामने रस्सी से फांसी लगा लिया। डर से किसी ने बचाने की कोशिश नहीं की। बाद मे सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पहुंची पुलिस ने सीढी की मदद से पेड से लटकती हुई लाश को नीचे उतारा। मिश्रोलिया थाना अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज चेतिया अनुज यादव, समर सिंह यादव, रमेश यादव ने लाश को उतार कर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उजागिर का विवाह शुंदरी से हुआ था व 3 वर्ष की मासूम बच्ची थी।
दीपक कुमार मिश्रोलिया सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर मिश्रोलिया चेतिया ग्राम पंचायत छतवा में एक 27 वर्षीय एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे की है।
चेतिया ग्राम छतवा में उजागिर 27 ने दोपहर 12:00 बजे रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली उजागिर 27 पुत्र स्वर्गीय लाले, माता राजमती, पत्नी सुंदरी, और एक 3 वर्ष की बच्ची शालू
घरवालों के मुताबिक उजागिर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी मंदबुद्धि के थे गोरखपुर में उनका इलाज चल रहा था। घर वाले खेत में पानी चला रहे थे और इस बात से बेखबर थे कि उजागिर नीम के पेड़ पर चढ़कर घर के सामने रस्सी से फांसी लगा लिया। डर से किसी ने बचाने की कोशिश नहीं की। बाद मे सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पहुंची पुलिस ने सीढी की मदद से पेड से लटकती हुई लाश को नीचे उतारा। मिश्रोलिया थाना अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज चेतिया अनुज यादव, समर सिंह यादव, रमेश यादव ने लाश को उतार कर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उजागिर का विवाह शुंदरी से हुआ था व 3 वर्ष की मासूम बच्ची थी।