सिद्धार्थनगर: पहाडो पर लगातार हो रहे बारिश के कारण आज सुबह से ही बूढी राप्ती नदी का जलस्तर तेजी से बढने लगा और वह खतरे के निशान को पार कर गई। वही अन्य नदियाँ भी खतरे के निशान से ऊपर पहुच गई हैं। इससे कई गाँवो पर बाढ का ख़तरा मंडराने लगा। बूढी राप्ती के तेजी से बढ रहे जलस्तर से हालात गम्भीर हो रहे है।
सूचना के मुताबिक बूढी राप्ती नदी आफत मचाने को तैयार है। नदी का तेवर देख ग्रामीणो की धडकने तेज हो गई हैं। जिस तरह से जलस्तर बढ रहा है यदि कुछ घंटो तक ऐसे ही बढता रहा तो कुछ घंटो मे गाँवो के अन्दर पानी घुसने की आशंका जताई जा रही है। बढनी ब्लाक के मटियार ऊर्फ भुतहवा, खैरी ऊर्फ झुंगहवा, चिरहगना, टीकर, इटहिया, बालानगर, प्रतापपुर, तमकुहवा,खैरी शीतल प्रसाद, नकोल डीह आदि दर्जनो गाँवो मे बाढ का खतरा सबसे ज्यादा बताया जा रहा।