देवबन्द और शामली के अलग-अलग मदरसो से गिरफ्तार किए गए छात्रो को आज एटीएस ने पूछताछ के बाद रिहा कर दिया। एटीएस की टीम ने पश्चिमी यूपी के जिला, मुजफ्फर नगर, शामली, सहारनपुर के देवबन्द से छ: लोगो को शक के आधार पर हिरासत मे लिया था। इनमे दो छात्र कुपवाडा जम्मू कशमीर और एक छात्र अब्दुल रहमान भागलपुर बिहार का रहने वाला है। तीनो अपनी पढाई पूरी कर चुके हैं और रोजी रोटी के लिए टेलरिंग का काम सीख रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन तीनो छात्र को एटीएस ने बंगलादेशी व्यक्ति अब्दुल्लाह से पूछताछ की बुनियाद पर गिरफ्तार किया था।
लेकिन अलग अलग अलग लोगों से पूछताछ के बाद एटीएस और इसके अधिकारियों ने इन छात्रों को क्लीन चिट दे दी। सोमवार की सुबह एटीएस के एसपी राकेश कुमार और और इन के साथ दूसरे अधिकारी छात्रों को लेकर देवबन्द कोतवाली पहुचे और देवबन्द कोतवाली के इंचार्ज पंकज त्यागी के हवाले कर के वापस लौट गए। बाद मे कोतवाली इंचार्ज ने मदरसे क़े जिम्मेदारों को बुलाकर कागजी काम पूरा करने के बाद बेकसूर छात्रों को इनके हवाले कर दिया। कोतवाली इंचार्ज पंकज ने मदरसे के जिम्मेदारों से बताया कि एटीएस ने पूछताछ रे बाद तीनो छात्रों को क्लीन चिट दे दिए जाने के बाद लखनऊ एटीएस युनिट के एसआई डाक्टर शैलेन्द्र सुबह के समय खुद इन्हे कोतवाली छोडकर गए हैं।
लेकिन अलग अलग अलग लोगों से पूछताछ के बाद एटीएस और इसके अधिकारियों ने इन छात्रों को क्लीन चिट दे दी। सोमवार की सुबह एटीएस के एसपी राकेश कुमार और और इन के साथ दूसरे अधिकारी छात्रों को लेकर देवबन्द कोतवाली पहुचे और देवबन्द कोतवाली के इंचार्ज पंकज त्यागी के हवाले कर के वापस लौट गए। बाद मे कोतवाली इंचार्ज ने मदरसे क़े जिम्मेदारों को बुलाकर कागजी काम पूरा करने के बाद बेकसूर छात्रों को इनके हवाले कर दिया। कोतवाली इंचार्ज पंकज ने मदरसे के जिम्मेदारों से बताया कि एटीएस ने पूछताछ रे बाद तीनो छात्रों को क्लीन चिट दे दिए जाने के बाद लखनऊ एटीएस युनिट के एसआई डाक्टर शैलेन्द्र सुबह के समय खुद इन्हे कोतवाली छोडकर गए हैं।