![]() |
बाढ के पानी से रोड पर भरा पानी |
नेपाल में भूस्खलन नेपाल में हो रही तेज बारिश के कारण क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।कई मार्गों पर दो से तीन फुट तक बाढ़ का पानी चलने के कारण आवागमन बाधित हो गया है।हजारों बीघे धान की फसल पानी में डूब गया है।
नेपाल में कई जगहों पर बादल फटने व भूस्खलन के कारण भारतीय सीमा मेंबह रही बानगंगा,बूढ़ी राप्ती,घोरही नदियों तथा सुरही,सोतवा नालों में अचानक जलस्तर बढ़ने के कारण खैरी शीतल प्रसाद के खैरी,टीकर,करौता,पन्नापुर,चिरहगना,नकोलेडीह,मुरव्वनडीह,तालकुण्डा ग्रामसभा के तमकुहवा व गोनहा,तौलिहवा ग्रामसभा के तौलिहवा,बालानगर,कचरिहवा,इटहिया,लालनगर व फुलवरिया,बसहिया के रामगढ़,नौडिहवा,कोमर,पिपरा,कपसिहवा,कोटिया,गनेशपुर,हल्लौरा,गोल्हौरा,खुरहुरिया,अर्री,बोहली,खरिकौरा,औदही,बसन्तपुर,बेनीनगर,हंसुड़ी उर्फ गजेहड़ी आदि गांवों में लाखों की आबादी तथा हजारों बीघे फसल डूब गयी है।
शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के विभिन्न मार्गों के कटने और मार्गों पर दो से तीन फुट पानी आ जाने के कारण आवागमन अवरुद्ध हो गया है।क्षेत्र में औदही खुर्द-खरिकौरा के पास पुल के बह जाने से औदही खुर्द-बसन्तपुर मार्ग पर आवागमन बंद हो गया है।इसी प्रकार इमिलिया-चन्दवा के बीच मार्ग के कट जाने से आवागमन बाधित हो गया है।इसके अतिरिक्त रात में हुई भारी बरसात के कारण पिपरा-कपसिहवा, कोटिया-पिपरा, गनेशपुर मुख्य मार्ग, हलौरा गाँव में,शोहरत गढ़- बढ़नी हाइवे से जुगदिहवा-धनौरा मार्ग,तुलसियापुर-कठेला पीडब्लूडी मार्ग,इटहिया-कचरिहवा मार्ग,करौता-चिरहगना मार्ग,हंसुड़ी उर्फ गेहड़ी मार्ग पर बाढ़ का पानी आने से आवागमन बाधित है।
शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र में नेपाल से अचानक बाढ़ के पानी के कारण क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा लेने शोहरतगढ़ तहसील के उपजिलाधिकारी एसपी सिंह व तहसीलदार संतोष कुमार ओझा ने खैरी शीतल प्रसाद,मटियार उर्फ भुतहवा,पकड़िहवा,जमधरा,पिकौरा,तालकुण्डा,तौलिहवा,चन्दवा,चन्दई,बोहली,कोमर आदि गांवों का दौरा किये।उनके साथ राजस्व निरीक्षक शोहरतगढ़ अतीकुर्रहमान,बढ़नी अजीज ,लेखपाल पंचमराम पटेल ,सुरेन्द्र यादव,सुनील सिंह,अमीन विश्वकुमार मिश्र रामचन्द्र आदि मौजूद थे।