जिले मे पिछले कुछ दिनो से हो रही मूसलाधार बारिश इटवा तहसील के बूढी राप्ती तट पर बसे अशोगवा व रतनपुर गाँव के लोगों पर बाढ का संकट मंडराने लगा है। जर्जर बाँध और लगातार बढ रहे जलस्तर से बाध के टूटने का डर सता रहा है। यदि समय रहते प्रशासन ने गैप भरने के लिए कोई ठोस कदम नही उठाया गया। तो गाँव मे बाढ से तबाही मच सकती है।
मदरहवाँ और आशोगवा बाँध जगह जगह जर्जर है। यह बाँध रतनपुर गाँव के सामने है। रतनपुर गाँव के सामने रेन कट से काफी गैप बन गया है। जिसे लेकर ग्रामीणो मे दहशत का माहौल है। यदि प्रशासन की तरफ से गैप भरने के लिए कोई ठोस कदम नही उठाया गया तो भारी तबाही मच सकती है।
मदरहवाँ और आशोगवा बाँध जगह जगह जर्जर है। यह बाँध रतनपुर गाँव के सामने है। रतनपुर गाँव के सामने रेन कट से काफी गैप बन गया है। जिसे लेकर ग्रामीणो मे दहशत का माहौल है। यदि प्रशासन की तरफ से गैप भरने के लिए कोई ठोस कदम नही उठाया गया तो भारी तबाही मच सकती है।