एसएसबी 50वीं वाहिनी के जवानों ने शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के बसन्तपुर गांव के पास 266 शीशी नेपाली शराब,एक मोटरसाईकिल व एक तस्कर को पकड़ कर चालान कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसबी 50वीं के महादेव बुजुर्ग बीओपी के जवानों ने प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में बसन्तपुर गांव के पास चेकिंग के दौरान एक मोटरसाईकिल सवार को रोका।जांच के दौरान उसके पास 266 शीशी नेपाली शराब बरामद किया।पकड़ा गया तस्कर ढ़ेबरुआ थानाक्षेत्र के घोरही उर्फ रौनिहवा का रहने वाला बबलू उर्फ नक्कट्टा है।एसएसबी ने बरामद नेपाली शराब,मोटरसाईकिल व तस्कर को कस्टम बढ़नी को सुपुर्द कर दिया।इस मौके पर एसएसबी के आरक्षी अरुण कुमार,ओमप्रकाश,नितिन पाटिल,मुकेश कुमार भी मौजूद थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसबी 50वीं के महादेव बुजुर्ग बीओपी के जवानों ने प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में बसन्तपुर गांव के पास चेकिंग के दौरान एक मोटरसाईकिल सवार को रोका।जांच के दौरान उसके पास 266 शीशी नेपाली शराब बरामद किया।पकड़ा गया तस्कर ढ़ेबरुआ थानाक्षेत्र के घोरही उर्फ रौनिहवा का रहने वाला बबलू उर्फ नक्कट्टा है।एसएसबी ने बरामद नेपाली शराब,मोटरसाईकिल व तस्कर को कस्टम बढ़नी को सुपुर्द कर दिया।इस मौके पर एसएसबी के आरक्षी अरुण कुमार,ओमप्रकाश,नितिन पाटिल,मुकेश कुमार भी मौजूद थे।