सिद्धार्थनगर:कोतवाली क्षेत्र के ठोठरी बाजार में मंगलवार सुबह करीब 10 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से एक किशोरी की मौत हो गई। उसका नाम खैरुन्निशा उर्फ रानिया (14) है। गांव के पूर्वी भाग में असलम का घर है। घर वाले किसी कार्यवश बाहर गए हुए थे और वह चूल्हे पर खाना बना रही थी कि अचानक उसके कपड़ों में आग पकड़ ली। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई और कुछ ही देर बाद दम तोड़ दिया। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। 100 नंबर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच के बाद पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सिद्धार्थनगर:खाना बनाते समय आग की चपेट मे आने से एक लडकी की मौत
मई 02, 2017
0
सिद्धार्थनगर:कोतवाली क्षेत्र के ठोठरी बाजार में मंगलवार सुबह करीब 10 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से एक किशोरी की मौत हो गई। उसका नाम खैरुन्निशा उर्फ रानिया (14) है। गांव के पूर्वी भाग में असलम का घर है। घर वाले किसी कार्यवश बाहर गए हुए थे और वह चूल्हे पर खाना बना रही थी कि अचानक उसके कपड़ों में आग पकड़ ली। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई और कुछ ही देर बाद दम तोड़ दिया। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। 100 नंबर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच के बाद पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।