नकदी संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा हैं। बैंकों में जहां सीमित भुगतान किया जा रहा है, वहीं एटीएम की स्थिति और खराब है। कई दिनों के बाद मंगलवार को एसबीआई का एटीएम खुला भी तो कुछ देर के लिए, इस दौरान भीड़ इतनी उमड़ी कि लंबी कतार लग गई। कुछ लोग भुगतान ले ही पाए थे, कि खजाना खाली हो गया, नतीजा एटीएम का शटर डाउन करना पड़ा। लगन के मौसम में जरूरतमंद कैश के लिए इधर-उधर भटकते दिखाई दिए।
तहसील मुख्यालय स्थित एसबीआई मुख्य शाखा के सामने बैंक का तीन एटीएम लगा हुआ है। इधर कई दिनों से सभी में ताले लटक रहे थे। क्योंकि बैंक के अंदर इतना कैश रहता ही नहीं था, कि वह एटीएम का संचालन कर सके। बैंक के अंदर भी दस हजार तक सीमित भुगतान किया जा रहा था। परंतु आज सुबह में अगल-बगल दो एटीएम चालू नजर आए। फिर क्या था, थोड़ी ही देर में दोनों के सामने लंबी कतार लग गई। तेज धूप में एटीएम कार्ड धारक कैश के लिए पसीने में तर बतर दिखाई दिए। कुछ लोगों का भुगतान भी हुआ। लेकिन दोपहर होते-होते यहां भी कैश समाप्त हो गया। जिसकी वजह से दर्जनों कार्ड धारकों को निरशा होकर घर वापस लौटना पड़ा। एटीएम कार्ड धारक महेश कुमार ने बताया कि करीब एक घंटे से लाइन में खड़ा था, अभी नंबर भी नहीं आया और कैश खत्म हो गया। अनवर आलम ने कहा कि रिश्तेदारी में शादी है, दस हजार की जरूरत है, एटीएम खुला था तो एक उम्मीद थी कि शायद आज भुगतान हो जाएगा, परंतु अब मायूस होकर लौटना पड़ा। राजू, राधेश्याम, कमरे आलम, सुनील ऐसे खाता धारक रहे, जिन्हें एटीएम से खाली हाथ होकर वापस लौटना पड़ा।
एसबीआई के शाखा प्रबंधक एस के श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ अतिरक्ति कैश आ गया था, जिसके चलते एटीएम चालू कराया गया, कैश समाप्त हुआ तो फिर बंद कराना पड़ा। जब तक कैश आता नहीं है, संचालन करा पाना मुश्किल है।
तहसील मुख्यालय स्थित एसबीआई मुख्य शाखा के सामने बैंक का तीन एटीएम लगा हुआ है। इधर कई दिनों से सभी में ताले लटक रहे थे। क्योंकि बैंक के अंदर इतना कैश रहता ही नहीं था, कि वह एटीएम का संचालन कर सके। बैंक के अंदर भी दस हजार तक सीमित भुगतान किया जा रहा था। परंतु आज सुबह में अगल-बगल दो एटीएम चालू नजर आए। फिर क्या था, थोड़ी ही देर में दोनों के सामने लंबी कतार लग गई। तेज धूप में एटीएम कार्ड धारक कैश के लिए पसीने में तर बतर दिखाई दिए। कुछ लोगों का भुगतान भी हुआ। लेकिन दोपहर होते-होते यहां भी कैश समाप्त हो गया। जिसकी वजह से दर्जनों कार्ड धारकों को निरशा होकर घर वापस लौटना पड़ा। एटीएम कार्ड धारक महेश कुमार ने बताया कि करीब एक घंटे से लाइन में खड़ा था, अभी नंबर भी नहीं आया और कैश खत्म हो गया। अनवर आलम ने कहा कि रिश्तेदारी में शादी है, दस हजार की जरूरत है, एटीएम खुला था तो एक उम्मीद थी कि शायद आज भुगतान हो जाएगा, परंतु अब मायूस होकर लौटना पड़ा। राजू, राधेश्याम, कमरे आलम, सुनील ऐसे खाता धारक रहे, जिन्हें एटीएम से खाली हाथ होकर वापस लौटना पड़ा।
एसबीआई के शाखा प्रबंधक एस के श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ अतिरक्ति कैश आ गया था, जिसके चलते एटीएम चालू कराया गया, कैश समाप्त हुआ तो फिर बंद कराना पड़ा। जब तक कैश आता नहीं है, संचालन करा पाना मुश्किल है।