सिद्धार्थनगर : बांसी-इटवा मार्ग पर एक मोटर साइकिल सवार ने स्कार्पियो को ओवरटेक करने के दौरान पैदल जा रहे एक अधेड़ व्यक्ति को पीछे से टक्कर मार दिया। अधेड़ की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। घटना सोमवार दोपहर लगभग एक बजे की है। पुलिस ने चालक व मोटर साइकिल गिरफ्त में ले लिया है।
थाना क्षेत्र के महुआ कला निवासी पल्टूराम गुप्ता (55) पुत्र पंडोही अपनी पत्नी के साथ सोमवार को कुछ खरीदारी करने के लिए बहादुरगंज चौराहे पर आए थे। बताते हैं कि वह दोनों बांसी-इटवा मार्ग की पटरी पर पैदल चल रहे थे कि बांसी की ओर जा रही स्कार्पियो को ओवरटेक करते समय बाइक यू पी 55 एस 9567 का चालक अनियंत्रित होकर पल्टूराम को पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। आनन फानन में लोग उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसी ले गए, जहां गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। एक अन्य समाचार के अनुसार बांसी- इटवा मार्ग पर विशनपुर व मनोहरपुर के मध्य गांव निवासी रामनरायन अग्रहरी (28) बिना नम्बर के एक बाइक से सोमवार की सुबह लगभग ग्यारह बजे बांसी की तरफ जाते समय अनियंत्रित होकर गिर गया। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे भी प्रास्वा केंद्र बांसी ले जाया गया। गंभीर अवस्था देख चिकित्सकों ने उसे भी जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर कर दिया। उक्त बावत थानाध्यक्ष रामसमुझ प्रभाकर ने कहा कि बाइक व चालक को कब्जे में ले लिया गया है। अभी तक कोई तहरीर नही मिला है।