बढनी:जिला वालीबाल संघ सिद्धार्थनगर एवं जागृत स्पोर्टिंग क्लब बढ़नी के युगल समन्वय से आयोजित ग्रीष्म कालीन वालीबाल शिविर का समापन बडे ही खुशनुमा माहौल मे समपन्न हुआ। यह वालीबाल लगभग 15 दिनो तक चला जिसमे समूचे जनपद के सैकडो प्रतिभागियो ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों को प्रशिक्षण अनुभवी प्रशिक्षकों शंभू गुप्ता,मोहम्मद अलीम, मयंक सिंह द्वारा दिया गया। वालीबाल शिविर का समापन 20 मई 2017 को किया गया। जिसमें कस्टम निरीक्षक राजेश दूबे बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा की इस प्रकार के शिविर का आयोजन बहुत ही प्रशंसनीय पहल है यह प्राथमिक प्रयास नवोदित खिलाड़ियों को उनके मंजिल तक पहुंचाने का प्रथम सोपान है।
जिला वालीवाल संघ के सचिव एवं उत्तर प्रदेश वालीबाल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मोहम्मद इब्राहिम ने कहा की यह छोटा सा प्रयास इन नौनिहालों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने यह भी कहा कि इसी शिविर के बदौलत शंभु गुप्ता,मयंक सिंह,दीपक गुप्ता रशिम सिंह,रिया श्रीवास्तव को मंजिल मिली है। भविष्य में और बेहतर व्यवस्था के माध्यम से खिलाड़ियों को तराशने का काम किया जाएगा।
ग्रीष्म कालीन शिविर का फाइनल मैच रेड और ब्लू टीम के बीच खेला गया जिसमे रेड ने ब्लू को कडे संघर्ष के बाद दो एक से हाराया। विजेता टीम को मुख्यअथित राजेश दूबे द्वारा ट्राफी प्रदान किया गया तथा विशिष्ट अतिथि हिमांशु श्रीवास्तव के द्वारा उपविजेता टीम को ट्राफी दिया गया। खिलाडी दीपक रौनियार को पाण्डुचेरी वालीबाल मैच मे अच्छे प्रर्दशन के लिए सम्मानित किया गया।
वालीबाल शिविर में समस्त खिलाड़ियों को प्रभाव पत्र दिया गया जबकि अच्छे प्रदर्शन के लिए अभिषेक यादव को सराहा गया। उक्त समापन समारोह का संचालन शिक्षक एवं स्टेट कमेंटेटर श्री जुग्गीराम राही के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला वालीबाल संघ के संरक्षक अब्दुल मन्नान,उत्तर प्रदेश ग्रामीण वालीबाल कोच देवेन्द्र पाण्डे जागृति परिवार के महासचिव करम हुसेन इद्रीशी,ओमकार गुप्ता,निजाम अहमद,शोनू गुप्ता,वसी अख्तर,मुन्नु अलवी,राजन श्रीवास्तव,शकील शाह, रमजान अली, शाकिर अली आदि के उपस्थिति उल्लेखनीय रही।