सिद्धार्थनगर:हिन्दु युवा वाहिनी के संरक्षक व प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश में बढ़नी ब्लाक के विभिन्न गांवों के सार्वजनिक व धार्मिक स्थलों पर "स्वच्छता अभियान" के तहत हियुवा के कार्यकर्ताओं ने साफ-सफाई कर ग्रामीणों को सफाई के प्रति जागरुक किया।इसी के क्रम में बढ़नी ब्लाक के ग्राम पंचायत पैकी खास मे स्थित समय माता मन्दिर पर हियुवा जिला महामंत्री व सदस्य जिला पंचायत अजय सिंह व ग्रामप्रधान शब्बीर अहमद के संयुक्त के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और ग्रामवासियों ने साफ-सफाई किया और ग्रामीणों को गंदगी से होने वाली हानियों के बारे में बताया।
इस मौके पर अजय सिंह ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री और ओजस्वी मुख्यमंत्री के हृदय में "स्वच्छता-अभियान" बसता है और परमपूज्य योगी जी के आदेशानुसार पूरे प्रदेश के हर ग्रामपंचायत व सार्वजनिक व धार्मिक स्थलों पर प्रत्येक रविवार को हियुवा के कार्यकर्ता साफ-सफाई करेंगे और ग्रामीणों को साफ-सफाई करने के लिए प्रेरित करेंगे।
इस अवसर पर हियुवा ब्लाक उपाध्यक्ष सोमनाथ मौर्या,राजकुमार चौधरी,लवकुश गौड़, संकटा चौधरी,जयप्रकाश गौड़, अनिल जायसवाल,पुजारी शर्मा, बलराम चौधरी,बजरंगी वर्मा, रामप्रताप चौधरी,विजय गौड़, जैसराम चौधरी,गोपाल जायसवाल, लौटू यादव,विजय कसौधन,विष्णु यादव,अमरेश मौर्या,गौतम कसौधन, सुरेश कुमार,गोवर्धन आदि मौजूद थे।