कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जनपद में शासन के मंशानुरूप कार्य करना ही उनकी प्रथम प्राथमिकता होगी। ओडीएफ कार्यक्रम पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत जिले को हर हाल में दिसंबर के अंत तक खुले में शौचमुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कलक्ट्रेट भवन में स्थित कार्यालयों का निरीक्षण कर कार्यालयाध्यक्षों एवं नाजिर सदर को साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिए जाने का निर्देश दिया। लोगों को स्वच्छ एवं शीतल पेयजल उपलब्ध कराने हेतु कलक्ट्रेट परिसर में लगे वाटर कूलर से निकलने वाले पानी की शुद्धता जांच कराने के लिए भी निर्देशित किया। मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी बाबूराम, वरिष्ठ कोषाधिकारी अनुराग कुमार श्रीवास्तव, अपर उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, एसओसी ओमप्रकाश अंजोर, क्षेत्राधिकारी सदर मो. अकमल खां, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी आशुतोष पाण्डेय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी संजय नाथ तिवारी सहित तमाम जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
कुणाल सिलकू ने सिद्धार्थनगर के 40वें जिलाधिकारी के रूप मे संभाला पदभार
अप्रैल 29, 20171 minute read
0
कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जनपद में शासन के मंशानुरूप कार्य करना ही उनकी प्रथम प्राथमिकता होगी। ओडीएफ कार्यक्रम पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत जिले को हर हाल में दिसंबर के अंत तक खुले में शौचमुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कलक्ट्रेट भवन में स्थित कार्यालयों का निरीक्षण कर कार्यालयाध्यक्षों एवं नाजिर सदर को साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिए जाने का निर्देश दिया। लोगों को स्वच्छ एवं शीतल पेयजल उपलब्ध कराने हेतु कलक्ट्रेट परिसर में लगे वाटर कूलर से निकलने वाले पानी की शुद्धता जांच कराने के लिए भी निर्देशित किया। मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी बाबूराम, वरिष्ठ कोषाधिकारी अनुराग कुमार श्रीवास्तव, अपर उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, एसओसी ओमप्रकाश अंजोर, क्षेत्राधिकारी सदर मो. अकमल खां, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी आशुतोष पाण्डेय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी संजय नाथ तिवारी सहित तमाम जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
Tags