नई दिल्ली (29 अप्रैल): अगर आपके पास कोई गंदा या लिखा हुआ नोट है, जिसको लेने से बैंककर्मी इनकार कर रहे हैं तो इस बारे में जानना आपके लिए बेहद ही जरूरी है। क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सर्कुलर जारी कर कहा है कि बैंक गंदे या लिखे हुए नोट लेने से इनकार नहीं कर सकते।
RBI का कहना है कि ऐसे नोटों को बेकार नोट नहीं समझना चाहिए। हालांकि, ‘साफ नोट नीति’ के मुताबिक इससे निपटना चाहिए। आपको बता दें कि RBI के पास ऐसी शिकायतें आने लगीं थी कि बैंक खासकर 500 और 2,000 रुपए के वैसे नोट लेने से इनकार कर रहे हैं जिनपर कुछ लिखा है या जिन पर रंग लग गया हो या फिर धुलाई की वजह से जिनका रंग छूटा गया है। इन्हीं शिकायतों के बाद आरबीआई ने यह फैसला लिया है।
RBI के सर्कुलर में साफ कहा गया है कि लिखावट को लेकर उसका निर्देश बैंक कर्मचारियों के लिए था, कि वो नोट पर कुछ भी नहीं लिखें। इस निर्देश के पीछे मुख्य वजह यह थी कि अक्सर बैंक अधिकारी भी नोट पर लिखते है। इसीलिए RBI ने क्लीन नोट पॉलिसी जारी की थी।