सिद्धार्थनगर:मिड-डे-मील-रसोइया कर्मचारी यूनियन (सीटू) की बैठक रविवार को तुलसियापुर स्थित पं.बाबूराम शुक्ल विद्या मंदिर इण्टर कालेज शुक्लागंज में हुई।बैठक को संबोधित करते हुए सीटू के जिला संयोजक विजयनाथ तिवारी ने कहा कि रसोइयों के नवीनीकरण में शासनादेश का पालन प्रधानाध्यापक और ग्रामप्रधान के द्वारा नहीं किया जा रहा है।कहीं-कहीं तो विधवा रसोइया से भी बच्चे का विद्यालय में नामांकन मांगा जा रहा है और पूर्व में कार्यरत रसोइयों को गवईं राजनीति के चक्कर में जबरिया निकाला जा रहा है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण लखनऊ के द्वारा दिये गये दिशानिर्देश का पालन नहीं किया गया तो संगठन को विवश होकर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीटू के ब्लाक अध्यक्ष पंकज प्रसाद गौड़ ने कहा कि ब्लाक में विभिन्न विद्यालयों में तैनात अधिकांश रसोइयों के नवम्बर से अप्रैल तक के मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है।
रसोइयों के नवीनीकरण की जगह उन्हें असंवैधानिक रुप से हटाकर नये चयन को किया जा रहा है।जो कि गलत है।इस मौके पर दुरपाती,जल्ला देवी,शांति,जुगुरा,कलावती,चम्पा,मन्नी देवी,लक्ष्मी,पार्वती,श्यामा,धनपाती,विमला,पूनम,कंचन,इन्द्रावती,दधिबल,रामनाथ,जानकी,दुर्गावती,राधेश्याम आदि रसोइया मौजूद थे।