शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर : तहसील क्षेत्र में योगी सरकार के बिजली आपूर्ति के दावे को नाकाम कर रहे बिजली विभाग के जिम्?मेदार। योगी सरकार के फरमान की तहसील मुख्?यालय पर 20 घंटे व देहात क्षेत्र में 18 घंटे की बिजली मिलेगी पर परसिया फीडर से इस फरमान का पालन नहीं हो पा रहा है। इस गर्मी में लोग पस्?त हैं और बिजली विभाग मस्?त है। योगी सरकार में भी नहीं सुधरी बिजली व्यवस्था, उपभोक्ता भीषण गर्मी से परेशान है।
सूबे में योगी सरकार की घोषणा के बाद भी क्षेत्र में बिजली व्यवस्था की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ। जबकि योगी सरकार ने प्रदेश के महानगरों व जिला मुख्यालय पर 24 घंटे और तहसील मुख्यालय में 20 व ग्रामीणों क्षेत्रों में 18 घंटा बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने का फरमान जारी किया था। एक महीने बीत जाने के बाद भी सरकार के आदेश का पालन करने में विभाग के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी सुस्?त हैं। आलम यह है कि तहसील मुख्यालय शोहरतगढ़ में वर्तमान समय में विद्युत आपूर्ति चरमरा गई है। 20 घंटे की जगह मात्र 10 से 12 घंटा बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। इसमें भी बार-बार कटौती होने से मिल रही आपूर्ति बेमतलब साबित हो रहा है। घर में लगे विद्युत उपकरण खराब हो रहे हैं। इन्वर्टर की बैट्री भी नहीं चार्ज हो पा रही है।
कस्बे के शिक्षक लालता प्रसाद चतुर्वेदी, प्रगति पांडेय आदि ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व विभाग के उच्चाधिकारी से शेड्यूल के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग की है। अन्?य समाचार के मुताबिक नगर में तो कुछ गनीमत है पर देहात क्षेत्र की बिजली अब भी भगवान भरोसे चल रही है। कभी तो बिजली कितने बार गई और आई इसका गिनना मुश्?किल रहा है। बरगदवा फीडर से सेहुड़ी, देवकलीगंज, जागरगठिया, पकड़ी, बरैनिया, नकाही तक आने वाली बिजली किसी भी दिन या रात पूरे समय तक नही रहती है। विश्?वजीत उपाध्?याय व प्रदीप पाण्?डेय कहते हैं कि यह सरकार रोज बिजली अपूर्ति सही रखी जाने का दबाव बनाती है पर विभाग लापरवाह है। विद्युत उपकेंद्र परसिया में तैनात जेई अनिल यादव ने बताया कि दो दिन पहले तैनाती हुई है। अभी संपूर्ण चार्ज नहीं मिला है। यहां पर बिजली आपूर्ति किस प्रकार से सुनिश्चित कराई जाती है। इसकी जानकारी कर रहे हैं। चार्ज मिलने के बाद व्यवस्था में सुधार किया जाएगा।