सिद्धार्थनगर : सीएम योगी आदित्य नाथ द्वारा पंद्रह जून तक प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का आदेश दिया, जिस के बाद कुछ सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का काम शुरू तो किया गया, मगर सिर्फ दिखावे के लिए। सीएम के आदेश की खिल्ली विभाग इस तरह उड़ा रहा है, कि इधर सड़क की मरम्मत हो रही है, उधर गिट्टियां उखड़ने लगती है।
बेवा से भड़रिया मार्ग जो स्टेट हाइवे है, इसकी सड़क महीनों से जर्जर है। करीब दस किमी दूरी का मार्ग राहगीरों के लिए मुसीबत से कम नहीं था। जिसकी खबर भी जागरण ने प्रमुखता से प्रकाशित की, जिसके बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क को गड्ढा मुक्त करने का कार्य शुरू कराया गया, परन्तु ठेकेदार द्वारा मानक को दरकिनार कर कार्य कराया जा रहा है, नतीजा इधर सड़क बन रही और पीछे से गिट्टी उखड़ने लगती है। आश्चर्य तो ये है कि विभागीय जिम्मेदार इस तरफ कोई ध्यान ही नहीं दे रहे हैं, मौके पर यदि जांच कर जी जाए तो भी कार्य में काफी हद तक सुधार आ जाए।
ग्रामीणों में राम विशुन व डा. राजेश का कहना है कि ठेकेदार व विभाग की मिली भगत से शासन की मंशा पर पानी फिर रहा है, जिस तरह से काम कराया जा रहा है उससे तय है कि महीना-दो महीना बाद सड़क फिर गड्ढों में तब्दील हो जाएगी। प्रदीप यादव व संतोष कुमार ने कहा कि इधर पि¨चग हो रही है और उधर गिट्टी उखड़ रही है। रामराज, इरफान, विजय गौतम आदि ने विभाग के आला अधिकारियों से मौके पर पहुंच कर जांच करने की मांग की है।