बीजेपी ने अपनी विपक्षी पार्टियों को चुनाव में बुरी तरह पटखनी दी है
दिल्ली नगर निगम चुनाव के सभी 270 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. नजीतों में बीजेपी को तीनों एमसीडी में बहुमत हासिल हुआ है.
बीजेपी ने दिल्ली नगर निगम का चुनाव फोड़ दिया. 270 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी करीब 180 सीटों पर जीत दर्ज करती दिख रही है. आम आदमी पार्टी कहने के लिए दूसरे नंबर पर है, लेकिन बहुत पीछे है. यूं समझ लीजिए कि अगर कांग्रेस एक धक्का और लगा देती, तो ‘आप’ तीसरे नंबर पर पहुंच जाती. लेकिन बीजेपी की इस बंपर जीत के पीछे क्या वजह हैं, आइए बताते हैं.