स्वर्ण व्यवसायी की हत्या का खुलासा: पुलिस मुठभेड़ में 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 अन्य भी चढ़े हत्थे, हथियार व लूट का सामान बरामद
सिद्धार्थनगर:गोल्हौरा थाना क्षेत्र में 11 अप्रैल की रात स्वर्ण व्यवसायी प्रभंजन कुमार की गोली मारकर हत्या और लूट के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। जनपदीय एसओजी, सर्विलांस और गोल्हौरा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए पुलिस मुठभेड़ में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि उनकी निशानदेही पर 2 अन्य को भी दबोच लिया गया। कुल 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथियार, मोटरसाइकिल और लूट के आभूषण व नकदी बरामद किए गए हैं।
मुठभेड़ में घायल हुए आरोपी, पुलिस पर की थी फायरिंग
12/13 अप्रैल की रात मुखबिर की सूचना पर कोल्हुई बुजुर्ग के रास्ते पर संदिग्धों की घेराबंदी की गई। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग पुलिस को देखकर भागने लगे और फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में तीनों घायल होकर गिर पड़े। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सतीश गौड़, रोहन चौहान और किशन उर्फ कृष्णा के रूप में हुई।
अन्य दो आरोपी भी गिरफ्तार, लूट का माल बरामद
घटना में शामिल दो अन्य अभियुक्त राजू शर्मा और कन्हैया श्रीवास्तव को भी पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया। इनसे भी लूट के आभूषण, नकदी और अन्य सामान बरामद किया गया।
पूछताछ में किया खुलासा
मुख्य आरोपी सतीश गौड़ ने बताया कि उसकी बहन की शादी और साथी राजू के पिता की मृत्यु के कारण पैसों की आवश्यकता थी। सतीश ने पहले से जान-पहचान वाले स्वर्ण व्यवसायी प्रभंजन की रेकी करवाई और 11 अप्रैल की रात चार साथियों के साथ दो मोटरसाइकिलों से लूट की वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने पर रोहन ने प्रभंजन को गोली मार दी और डिग्गी में रखा सोने-चांदी का बैग लेकर सभी फरार हो गए।
बरामद सामान
एक पिस्टल 32 बोर, दो जिन्दा व दो खोखा कारतूस
दो देशी तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा व दो खोखा कारतूस
चांदी के जेवरात (पायल, बिच्छुवा, अंगूठी), नकदी ₹1500/-
दो मोटरसाइकिल, प्रभंजन के नाम की डायरी, रसीद बुकलेट
पांच मोबाइल फोन
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:
1. सतीश गौड़ निवासी गोल्हौरा
2. रोहन चौहान निवासी अजगरा
3. किशन उर्फ कृष्णा निवासी जिम्हरिया
4. राजू शर्मा निवासी गोल्हौरा
5. कन्हैया श्रीवास्तव निवासी गोल्हौरा
पुलिस टीम को ₹25,000 का इनाम
घटना के सफल अनावरण पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने पूरी टीम को ₹25,000 का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।