सिद्धार्थनगर। ढेबरुआ थाना क्षेत्र के मलगहिया गांव के पास एनएच-730 पर बुधवार को एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से 8 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूपी 33 एस 3060 नंबर की कार पचपेड़वा से बढ़नी की ओर तेज गति से जा रही थी। मलगहिया गांव के पास सड़क किनारे खड़ी साधना (8 वर्ष), पुत्री संजय, को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बच्ची दूर जाकर गिरी और उसके सिर में गंभीर चोट आई। घटना के बाद कार चालक मौके से भागने लगा।
स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए मोटरसाइकिल से कार का पीछा किया और बढ़नी कस्बे के बस स्टॉप के पास रेलवे क्रासिंग बंद होने के कारण कार को रोक लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने कार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
घायल बच्ची को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़नी ले जाया गया, जहां डॉक्टर निवेदिता यादव ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।