कठेला:जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए कायराना हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में आज कस्बे के कठेला चौराहे से कैंडल मार्च निकाला गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष श्यामू गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित इस मौन जुलूस में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।
मार्च के दौरान उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया। श्रद्धांजलि सभा के दौरान सभी की आँखें नम थीं और देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले नागरिकों को अश्रुपूर्ण नमन किया गया।
आयोजन का उद्देश्य आतंकवाद के खिलाफ जनमानस को जागरूक करना और देश के लिए शहीद हुए नागरिकों को सच्ची श्रद्धांजलि देना था।