![]() |
अलीगढ़ जिले के रोरावर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात हुई, जहां मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। हमले का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।
चलती बाइक से बरसाई गोलियां
पुलिस के अनुसार, यह वारदात पुराने शहर के शाह जमाल इलाके के तेलीपाड़ा में हुई। 20 वर्षीय हारिस उर्फ कट्टा अपने घर लौट रहा था, तभी दो बाइक से आए बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। स्थानीय लोगों ने हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
परिवार ने जताई रंजिश की आशंका
मृतक के चाचा मोहम्मद खालिद ने बताया कि घटना के समय हारिस रमजान की सहरी के लिए घर आ रहा था। हालांकि, हत्या की असल वजह फिलहाल साफ नहीं हो सकी है, लेकिन परिवार का मानना है कि यह किसी पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकता है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।