मौके पर डीएम और एसडीएम भी पहुंचे, सुबह से ही पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट।
बढ़नी,सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र अंतर्गत विकास खण्ड बढ़नी के ग्राम पंचायत दुधवनिया बुजुर्ग में ग्राम प्रधान मकबूल आलम के आकस्मिक निधन हो जाने के कारण प्रधान पद रिक्त हो गया था। प्रधान पद हेतु उपचुनाव में दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। पूर्व प्रधान स्वर्गीय मकबूल आलम के भाई सईद आलम पुत्र अब्दुल वाहिद और शकीरा खातून पत्नी नसीम अहमद आमने सामने थी।
मंगलवार को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक मतदान हुआ । कुल 1989 मतदाताओं के सापेक्ष 1032 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिलाधिकारी डॉ० राजागणपति आर., एसडीएम शोहरतगढ चंद्रभान सिंह द्वारा दुधवनिया बुजुर्ग में हो रहे उपचुनाव में कंपोजिट विद्यालय दुधवनिया बुजुर्ग में बने तीनों बूथों पर हो रहे मतदान के दौरान निरीक्षण किया।
सुबह से ही थानाध्यक्ष ढेबरुआ शशांक सिंह ने पुलिस टीम के साथ कई बार मतदान केन्द्र और उसके आस पास का निरीक्षण किया। सड़क पर इधर उधर अनावश्यक भीड़ जमा नहीं होने दिया। मतदान सकुशल संपन्न हुआ और भारी बारिश के बीच भी लगभग 51.88 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग कर गांव की सरकार चुनने के लिए बेखौफ होकर भारी बरसात में भी मतदान किया। बारिश पर भारी पड़ा वोटरों का उत्साह, गांव की सरकार चुनने के लिए भीगते हुए मतदान स्थल तक पहुंच कर लोगों ने किया मतदान। ग्राम प्रधान पद के उप चुनाव में मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। सुबह से हो रही लगातार बारिश के बीच मतदाता भीगते हुऐ गांव की सरकार चुनने के लिए मतदान स्थल पर पहुंच कर मतदान करते रहे।
मतदान स्थल पर तीन बूथ बने हुऐ थे। बूथ संख्या 95 पर 155 पुरुष 134 महिला,बूथ संख्या 96 पर 140 पुरुष 162 महिला ,बूथ संख्या 97 पर 211महिला 230 पुरुषों ने मतदान किया। सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक कुल 51.88%मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर 12 बजे तक बारिश में 647 मतदाताओं ने मतदान किया था तथा दोपहर 12 बजे के बाद बरसात रुका ,उसके बाद शाम 5 बजे तक कुल 1032 मतदाताओं ने मतदान किया।
किसके सिर ताज बंधता है ये 8 अगस्त को मतगणना के बाद फाइनल होगा। लेकिन बताए ये जाता है की मुकाबला जबर्दस्त हुआ है दोनों पक्षों के लोग अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।