सिद्धार्थनगर:बढ़नी क्षेत्र के टीसम गांव में शौच करने गए एक बारह वर्षीय बच्चे को सांप ने डस लिया जिससे उसकी मौत हो गई।
रिपोर्ट के मुताबिक, बढ़नी क्षेत्र के टीसम गांव के 12 वर्षीय अब्दुर्रहमान पुत्र कल्लू बुधवार शाम बाग में शौच करने लिया गया हुआ था। इसी बीच अब्दुर्रहमान को किसी जहरीले सांप ने काट लिया। वह चिल्लाते हुए घर पहुंचकर परिजनों को सांप के डसने की सूचना दी। मामला बुधवार शाम का है।
परिवार के लोग इलाज के लिए उसे तुरंत लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बढ़नी पहुंचे। लेकिन वहां डाक्टरों ने बताया कि एंटी वेन वैक्सीन उपलब्ध नहीं है जिसके कारण अब्दुर्रहमान को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पूर्वांचल खबर के यूट्यूब चैनल से जुड़े
बढनी से जिला अस्पताल की दूरी अधिक होने के कारण अब्दुर्रहमान को समय से इलाज नही मिल पाया परिजन उसे लेकर चिल्हिया पहुंचे ही थे कि वह बेहोशी की हालत में चला गया। जिला पहुंचने पर डॉक्टरों ने देखते ही अब्दुर्रहमान को मृत घोषित कर दिया।
गांव के इफ्तिखार अहमद, नौशाद अहमद, मो. आमिर आदि लोगों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि बढ़नी पीएचसी पर एंटी वेनम वैक्सीन उपलब्ध रहती तो अब्दुर्रहमान की जान बच जाती।
सिद्धार्थनगर:मोनू दूबे के घर पर क्यों चला प्रशासन का जेसीबी, देखिए ये रिपोर्ट