यूपी के सुल्तानपुर में एक सौतेली बहन दवा कराने की बात कहकर अपनी नाबालिग बहन को लेकर घर से निकली। सौतेली बहन ने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिक बहन के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिलवा दिया।
दवा कराने के बहाने 28 जून की रात 11 बजे बस द्वारा वह उसे अपने प्रेमी के दोस्त घर लेकर गई जहां युवक ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और उसे दोबारा बस में लाया गया, बस चालक और एक युवक ने फिर से नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया।
रिपोर्ट के मुताबिक, मामला सुल्तानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र का है। पूरे घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब कूरेभार थानाध्यक्ष आधी रात को कूरेभार चौराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।
दवा कराने के बहाने 28 जून की रात 11 बजे बस द्वारा वह उसे अपने प्रेमी के दोस्त घर लेकर गई जहां युवक ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और उसे दोबारा बस में लाया गया, बस चालक और एक युवक ने फिर से नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया।
रिपोर्ट के मुताबिक, मामला सुल्तानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र का है। पूरे घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब कूरेभार थानाध्यक्ष आधी रात को कूरेभार चौराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।
इसी दौरान वहां सेमरी रोड से एक लग्जरी बस यूपी 44 टी 7977 आती हुई दिखाई देती है। चौराहे पर मौजूद पुलिस वालों ने जब बस को रूकवाकर तलाशी लेना शुरू किया तो बस के अंदर का नजारा देख वह दंग रह गए।
बस की पिछली सीट के नीचे एक नाबालिग लड़की बदहवास हालत में मिली। पास में ही एक युवती अपने 10 वर्षीय भाई के साथ मौजूद थी। वह नाबालिग की सौतेली बहन थी। बस में चालक हरिमंगल यादव (सौतेली बहन प्रिया वर्मा का प्रेमी) और खलासी कुलदीप निवासी कुदारन गलिबहां, थाना कूरेभार बस में थे।
संदिग्ध परिस्थितियों में पाए जाने पर सभी से गहराई से पूछताछ की गयी तो पता चला कि आरोपित योजनाबद्ध तरीके से एक 15 वर्षीय किशोरी को घर से रात 11 बजे बुलाकर लग्जरी बस से अपने गांव कुदारन गलिबहा लेकर गए थे।
जहां पर आरोपित अपने एक अन्य सहयोगी शिवपूजन सिंह के घर पर पीड़िता को लेकर गए और उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद वापस जिस स्थान पर बस खड़ी थी, वहां पीड़िता को लाकर रात में ही बस के अंदर शिवपूजन सिंह तथा बस चालक हरिमंगल यादव ने बारी बारी पीड़िता के साथ रेप किया।
वारदात में खलासी कुलदीप तथा सौतेली बहन प्रिया वर्मा ने पूरा सहयोग किया. पुलिस ने बस को सीज कर दिया है। पुलिस ने आरोपित बस चालक हरिमंगल यादव, खलासी कुलदीप तथा सौतेली बहन प्रिया वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी शिवपूजन सिंह की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है़।
सिद्धार्थनगर:मोनू दूबे के घर पर क्यों चला प्रशासन का जेसीबी, देखिए ये रिपोर्ट