सिद्धार्थनगर:चार इंच जमीन को लेकर सोमवार को हुए खूनी संघर्ष में गंभीर रूप से घायल बीडीसी की मंगलवार को गोरखपुर के एक अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर से पूरे गांव में मातम पसरा गया। परिवार पर दुखों का पहाड टूट पड़ा।
मामला ढेबरुआ थाना क्षेत्र के कठेला गर्वी गांव के टोला जाली डीह का है। गांव निवासी वर्तमान बीडीसी बाकर अली और मेंहदी हसन के बीच महज चार इंच जमीन को लेकर विवाद हुआ।
ग्रामीणों के मुताबिक सोमवार को उसी विवादित भूमि पर खूंटी व डंडी गाड़ने को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे। जिसके बाद लाठी डंडो से जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक पक्ष के बाकर अली के साथ गम्मज (60), असलम(30), सकीना (21), फोटू (42) व दूसरे पक्ष के मेंहदी हसन के साथ सलीम (33), बाबूरजा (30) गम्भीर रूप से घायल हो गए थे।
जिसमें दोनों पक्षों के तीन महिलाओं सहित सात लोग घायल हो गए थे। गंभीर रूप से दो घायलों को इलाज के लिए गोरखपुर में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां मंगलवार को इलाज के दौरान बाकर की मौत हो गई।
इस मामले में पुलिस मारपीट का पहले ही केस दर्ज कर चुकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद धाराओं को बढ़ाने की बात कह रही है।
मामला ढेबरुआ थाना क्षेत्र के कठेला गर्वी गांव के टोला जाली डीह का है। गांव निवासी वर्तमान बीडीसी बाकर अली और मेंहदी हसन के बीच महज चार इंच जमीन को लेकर विवाद हुआ।
ग्रामीणों के मुताबिक सोमवार को उसी विवादित भूमि पर खूंटी व डंडी गाड़ने को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे। जिसके बाद लाठी डंडो से जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक पक्ष के बाकर अली के साथ गम्मज (60), असलम(30), सकीना (21), फोटू (42) व दूसरे पक्ष के मेंहदी हसन के साथ सलीम (33), बाबूरजा (30) गम्भीर रूप से घायल हो गए थे।
जिसमें दोनों पक्षों के तीन महिलाओं सहित सात लोग घायल हो गए थे। गंभीर रूप से दो घायलों को इलाज के लिए गोरखपुर में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां मंगलवार को इलाज के दौरान बाकर की मौत हो गई।
इस मामले में पुलिस मारपीट का पहले ही केस दर्ज कर चुकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद धाराओं को बढ़ाने की बात कह रही है।
सिद्धार्थनगर:मोनू दूबे के घर पर चला प्रशासन का जेसीबी, देखिए ये रिपोर्ट