यूपी के कानपुर में एक युवक की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए एक लड़की से हो गई. दोस्ती बढ़ी वीडियो काल तक बात पहुंची तो लड़की ने अश्लील वीडियो बना लिया और अब लड़की अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवक से पैसे मांग रहीं है. जब युवक ने पैसे देने से इंकार किया तो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया.
पीड़ित युवक ने लड़की के खिलाफ नौबस्ता थाने में आईटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कराई है. युवक तीन साल से आवास विकास हंसपुरम में रहकर ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मार्केटिंग का काम करता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ महीने पहले उसकी मुलाकात फेसबुक के जरिए एक युवती से हुई. बातचीत करते करते लड़की ने युवक को अपना व्हाट्सएप नंबर दे दिया.
युवक को अपनी जाल में फंसाने के लिए लकड़ी ने वीडियो कॉल करने को कहा. जब युवक ने वीडियो कॉल किया तो लड़की बिना कपड़ों के थी. युवक ने बताया कि लड़की ने अपने साथ उसका वीडियो बना लिया और बाद में ब्लैकमेल करने लगी.
वीडियो वायरल होने के डर से युवक ने उसे 500 रुपए भेज दिए. और रुपये देने से मना करने पर 21 नवंबर को उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. एसपी क्राइम के आदेश के बाद नौबस्ता पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.