गोरखपुर:नशा नाश कर देता हैं, यह कहावत तो आपने सुनी ही होंगी. जी हाँ शराब का नशा सच में इंसान को बर्बाद कर देता हैं. नशे से सिर्फ वही इंसान बर्बाद नहीं होता जो की नशा करता हैं बल्कि उससे जुड़े लोगों का भी जीवन जीना दूभर हो जाता हैं. कुछ इसी तरह हुआ गोरखपुर के सिकरीगंज क्षेत्र के एक गांव में.
सिकरीगंज क्षेत्र के बारी गांव में पैसे के बंटवारे को लेकर दो भाइयों में उस वक्त विवाद हुआ जब दोनों शराब के नशे में धुत्त थे. विवाद इतना बढ़ा कि छोटे भाई सोनू ने बड़े भाई बालेन्द्र की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी.
छोटे भाई ने बड़े भाई की गर्दन काट दी
जानकारी के मुताबिक बारी गांव निवासी सोनू सिंह ने अपना जमीन व मकान का 1 लाख 20 हजार रुपये में बेच दिया था. जिसमें उसका बड़ा भाई बालेन्द्र सिंह पैसों में अपना हिस्सा मांग रहा था. पैसो के बंटवारे को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हुआ. दोनों शराब के नशे थे. विवाद इतना बढ़ा कि सोनू ने बालेन्द्र पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे उसकी गर्दन कट गई और उसकी मौके पर मौत हो गई.
12 साल पहले पिता की हत्या कर चुके है बेटे
12 साल पहले यानी 2009 में पैसों के लालच के चलते सोनू सिंह ने अपने भाई दीप नारायण सिंह के साथ मिलकर पिता नित्यानंद सिंह की हत्या कर चुका है. हत्या करने के बाद शव को अपने खेत में तालाब के पास दफना दिया था. ये दोनों पहले से ही अपराधी रहे हैं.
चार भाईयों में दो की हो चुकी है मौत
पिता की भाईयों द्वारा हत्या के कुछ साल बाद बबलू सिंह ने शराब के नशे में नदी में कूदकर अपनी जान दे दी थी. बीती रात करीब 10 बजे सोनू ने अपने बड़े भाई बालेन्द्र सिंह की हत्या कर दी.
नशे के कारण पत्नि ने छोड़ दिया था.
बालेन्द्र शादीशुदा था पर नशे की वजह से पत्नी ने छोड़ दिया था. दीप नारायण घर छोड़कर बस्ती में अपनी बहन के यहां रहता है. भाई की हत्या के बाद पुलिस ने खबर भेजवाई पर वह नहीं आया. फ़िलहाल पुलिस ने सोनू को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिसवालों से भी शराब मांग रहा था हत्या का आरोपित
शराब ने इन भाइयों को इस कदर आगोश में ले लिया है कि भाई की हत्या के बाद भी सोनू को उसका गम या पछतावा नहीं है. उसे अब भी शराब चाहिए. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद भी वह शराब पीने जाने के लिए मोहलत मांगता नजर आया. पुलिसवालों से उसने कहा कि नशा उतर गया है. बस शराब पीकर आ जाते हैं. पुलिसवालों ने फटकार लगाई तो कहा कि अब पीने नहीं जाने दे रहे हैं तो यहीं पर मंगा दीजिए.
सिकरीगंज क्षेत्र के बारी गांव में पैसे के बंटवारे को लेकर दो भाइयों में उस वक्त विवाद हुआ जब दोनों शराब के नशे में धुत्त थे. विवाद इतना बढ़ा कि छोटे भाई सोनू ने बड़े भाई बालेन्द्र की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी.
छोटे भाई ने बड़े भाई की गर्दन काट दी
जानकारी के मुताबिक बारी गांव निवासी सोनू सिंह ने अपना जमीन व मकान का 1 लाख 20 हजार रुपये में बेच दिया था. जिसमें उसका बड़ा भाई बालेन्द्र सिंह पैसों में अपना हिस्सा मांग रहा था. पैसो के बंटवारे को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हुआ. दोनों शराब के नशे थे. विवाद इतना बढ़ा कि सोनू ने बालेन्द्र पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे उसकी गर्दन कट गई और उसकी मौके पर मौत हो गई.
12 साल पहले पिता की हत्या कर चुके है बेटे
12 साल पहले यानी 2009 में पैसों के लालच के चलते सोनू सिंह ने अपने भाई दीप नारायण सिंह के साथ मिलकर पिता नित्यानंद सिंह की हत्या कर चुका है. हत्या करने के बाद शव को अपने खेत में तालाब के पास दफना दिया था. ये दोनों पहले से ही अपराधी रहे हैं.
चार भाईयों में दो की हो चुकी है मौत
पिता की भाईयों द्वारा हत्या के कुछ साल बाद बबलू सिंह ने शराब के नशे में नदी में कूदकर अपनी जान दे दी थी. बीती रात करीब 10 बजे सोनू ने अपने बड़े भाई बालेन्द्र सिंह की हत्या कर दी.
नशे के कारण पत्नि ने छोड़ दिया था.
बालेन्द्र शादीशुदा था पर नशे की वजह से पत्नी ने छोड़ दिया था. दीप नारायण घर छोड़कर बस्ती में अपनी बहन के यहां रहता है. भाई की हत्या के बाद पुलिस ने खबर भेजवाई पर वह नहीं आया. फ़िलहाल पुलिस ने सोनू को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिसवालों से भी शराब मांग रहा था हत्या का आरोपित
शराब ने इन भाइयों को इस कदर आगोश में ले लिया है कि भाई की हत्या के बाद भी सोनू को उसका गम या पछतावा नहीं है. उसे अब भी शराब चाहिए. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद भी वह शराब पीने जाने के लिए मोहलत मांगता नजर आया. पुलिसवालों से उसने कहा कि नशा उतर गया है. बस शराब पीकर आ जाते हैं. पुलिसवालों ने फटकार लगाई तो कहा कि अब पीने नहीं जाने दे रहे हैं तो यहीं पर मंगा दीजिए.