एस खान
सामाजिक संगठनो द्वारा बाल सुरक्षा व मानव तस्करी के मुद्दों पर किया गया विचार विमर्श
सिद्धार्थनगर : बढ़नी ब्लॉक के ग्राम पंचायत भरौली में विज्ञान फाउंडेशन लखनऊ द्वारा वॉइस फॉर चेंज परियोजना के अंतर्गत बाल सुरक्षा के मुद्दों पर सामाजिक संगठनों व समाज सेवियो के साथ एक कार्यक्रम का आयोजन सबल संस्थान के कार्यालय भरौली में किया गया। परियोजना के समन्वयक रहे हरीश कुमार ने सीमावर्ती इलाकों में बाल सुरक्षा पर विस्तार से जानकारी दिये।
कार्यक्रम में उपस्थित विषय विशेषज्ञ डॉ वी के श्रीवास्तव, चाइल्ड लाइन के उपाध्याय सुनील व शोहरतगढ़ एनवॉयरनमेंटल सोसाइटी के कमलाकांत जी ने लोगों को विस्तार से जानकारी दी।
विज्ञान फाउंडेशन के तत्वावधान में वॉइस फ़ॉर चेंज कार्यक्रम के अंतर्गत नगर सामाजिक संगठनों ने बाल हितैषी एवं बाल यौन शोषण तथा मानव तस्करी के मुद्दे पर चर्चा व बैठक सबल संस्थान भरौली में किया गया।