काफी देर के तलाश के बाद जब दुल्हन और उसका तथाकथित भाई नहीं मिला तो पीड़ित पति ने थाने में तहरीर देकर पत्नि को तलाशने की गुहार लगाई है। आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
पीड़ित युवक की 25 नवंबर को शादी हुई थी। शादी के बाद युवक अपनी दुल्हन को विदा कराकर घर लेकर आया। पूरा परिवार शादी की खुशियों में डूबा था लेकिन खुशियो पर ग्रहण लगाने 28 नवंबर को दुल्हन का प्रेमी उसका भाई बनकर ससुराल आया। रात में किसी समय दुल्हन अपने प्रेमी सागर निवासी नगला तुरकिया के साथ नगदी और आभूषण लेकर फरार हो गई।
दूसरे दिन सुबह जब परिवार के लोग सोकर उठे तो पता चला कि दुल्हन और उसका तथाकथित भाई घर पर नहीं है। ये जानकर सभी हैरान रह गए और इसकी सूचना दुल्हन के परिवार वालों को दी गई। जानकारी मिलने के बाद दुल्हन के परिवार के लोग भी गाँव पहुंच गए.
इस मामले में दुल्हन की मां और पीड़ित पति ने थाने में अलग-अलग तहरीर दी है। पीड़ित पति का आरोप है कि उसने घटना के दूसरे दिन ही थाना पुलिस को जानकारी दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इस मामले में शिकोहाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक ने पीड़ित पक्ष को आश्वस्त किया है कि जल्द ही उसकी दुल्हन और उसके प्रेमी को बरामद कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।