मध्य प्रदेश में एक दलित युवक को लोगो पीट पीट कर हत्या कर दी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दलित युवक ने पार्टी में बने खाने को छू दिया था और इतनी ही बात को लेकर दबंगों ने दलित युवक को इतना मारा पीटा गया कि उसकी मौत हो गई.
मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले का है. जहां दलित युवक की पिटाई करने का आरोप ऊंची जाति के लोगों पर लगा है.
रिपोर्ट के मुताबिक किशुनपुर गांव में एक पार्टी आयोजित की गई थी. पार्टी खत्म होने के बाद भूरा सोनी और संतोष ने देवराज नाम के एक शख्स को साफ़ सफाई के लिए बुलाया था.
यहाँ आने के बाद देवराज पार्टी के लिए बना खाना अपने लिए निकालने लगा यह देखकर भूरा और संतोष को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने लाठी डंडो से युवक को पीटना शुरू कर दिया.
देवराज को दोनों ने इतना पीटा की उसकी मौत हो गई. फ़िलहाल पुलिस ने इस मामले मे हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लेकिन इस मामले से जुड़े दोनों आरोपी अभी भी फ़रार हैं.