सद्दाम खान
सिद्धार्थनगर के कांशीराम आवास मोहल्ला में स्वच्छ भारत अभियान की उड़ रही धज्जियाँ
सफाई कर्मी रहता गायब,कूड़ा करकट का रहता अंबार बीमारियां फैलने का डर
सिद्धार्थनगर। जनपद के कांशीराम आवास मोहल्ला में गंदगी व कूड़ा करकट का भंडार है।सफाई कर्मी कई महीनों से गायब रहता है।
स्वच्छ भारत मिशन की जमकर उड़ाई जा रही धज्जिया।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि स्वच्छ भारत के तहत पूरे भारत को साफ-सुथरा रखा जाए व बीमारियों से बचा जाए। वहीं गौतम बुद्ध जन्मस्थली सिद्धार्थनगर जिले के कांशीराम आवास मोहल्ला में कूड़ा- कचरा व गंदगी का अंबार लगा रहता है।
मोहल्ले के मोहल्लावासी स्वच्छता की कदम उठाने की बजाए इस अभियान की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।मोहल्ला वासियों ने इस अभियान को पूरी तरह से ढक़ोसला बताया है उनका कहना है कि नेता और अधिकारी स्वच्छता अभियान में केवल फोटो खिचवाने तक सिमित हैं। उसके बाद मोहल्ला में आकर कोई नहीं देखता कि गंदगी कहां-कहां फैली हुई हैं।