सद्दाम खान
परसिया पावर हाउस के अन्तर्गत आने वाले एक गाँव में विद्युत बकायादारों की जांच करते जे ई: अनिल कुमार
सिद्धार्थनगर: शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के परसिया पावर हाउस के करहिया फीडर पर ग्राम मदरहना टोला बनकटवा में बिजली बकायेदारों के घर विद्युत विभाग की टीम पहुंच कर बड़े बकायेदारों को बिजली बिल जमा करने की चेतावनी दी और 10000 से ऊपर के बकायेदारों के घर के कनेक्शन भी काटे गए।
ताकि सभी लोग विद्युत बकाया बिल को जल्द से जल्द जमा कर दें। व बिना कनेक्शन के चल रहे कनेक्शन को काटा जाये व ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाये । व बड़े बकायेदारों के कनेक्शन भी काटे गये है।
जे ई अनिल कुमार ने बताया की दिनांक 07/11/2020 को ग्राम मदरहना, टोला बनकटवा में हमारी पूरी टीम द्वारा जांच किया गया।
सभी लोग अपना बिजली बिल बकाया जल्द से जल्द जमा कर दें।
और जिन लोगों का बिजली बिल 10000 से ज्यादा का बकाया है । उन लोगों का कनेक्शन भी काटा गया है। व सभी ग्रामवासियों को जल्द से जल्द बिजली बकाया बिल जमा करने का निर्देश भी दिया गया ।