विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9839104250
सद्दाम खान
सिद्धार्थनगर:शोहरतगढ़ दीपावली के त्योहार में कस्बा शोहरतगढ़ में लक्ष्मी प्रतिमा रखने का रिवाज है जिसके क्रम में कस्बे में अलग अलग जगहों पर लगभग दो दर्जन मूर्तियां बैठाई गई हैं।
वृहस्पतिवार की शाम नेहरू नगर वार्ड के बच्चों की आड़ में कुछ बड़े लोगों ने एक लक्ष्मी प्रतिमा का पंडाल मुसाफिर खाना मार्ग पर आधे घंटे से भी कम समय में स्थापित कर दिया गया जिसको लेकर प्रशासन से शिकायत दर्ज की गई.
मौके पर हिन्दू युवा वाहिनी नेता शुभाष गुप्ता , सी ओ शोहरतगढ़ राणा महेन्द्र प्रताप , उपजिलाधिकारी अनिल कुमार , एस ओ शोहरतगढ़ सहित नगर पंचायत के सभासद वसपा नेता संजीव जैसवाल , मनोज गुप्ता , नियाज़ अहमद , बाबूजी , अफसर अंसारी , नेता अल्ताफ हुसैन , मस्जिद कमेटी प्रमुख नवाब खान , सोनू निगम , महेश गुप्ता , धर्मेंद्र अग्रहरि , संजय गुप्ता आदि जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों द्वारा मूर्ति रखने वालों से दो शब्द कहा गया कि जब इससे पहले मूर्ति रखने की परंपरा नहीं रही तो इस बार क्यों , और क्या इस मूर्ति के रखने का परमिशन है।
प्रशासन ने कहा कि मूर्ति परंपरागत नहीं इसे आदरपूर्वक हटाया जाना चाहिए जिस पर पंडाल लगाने वालों ने मूर्ति को सम्मान पूर्वक हटाया।
बताते चलें कि स्थानीय थाना शोहरतगढ़ के रिकॉर्ड में लक्ष्मी जी की कुल 9 मूर्तियां रखने का रिकॉर्ड है फिर भी मूर्तियों की संख्या साल दर साल बढ़ती ही जा रही हैं बावजूद इसके सिर्फ एक मूर्ति को लेकर शिकायत हुई है इस सवाल के जवाब में सदर अल्ताफ हुसैन और कमेटी प्रमुख नवाब खान का कहना था कि लोगों द्वारा बिना जाने बुझे बिना परमिशन के गली मोहल्लों में लोगों द्वारा पंडाल बनाये जाने के कारण वर्ष 2015 में दोनों समुदायों के द्वारा त्योहारों का रूट बदला गया था
शाम को अचानक मुसाफिर खाना मार्ग पर मूर्ति बैठाई गई थी वह मुस्लिम त्योहारों के रूट पर स्थित था जिसे लेकर चिंता बढ़ रही थी इसलिए राजेन्द्र किताब वाले के घर के निकट रखी गई नई मूर्ति को लेकर हमने नगर पंचायत प्रशासन के सुभाष गुप्ता व स्थानीय प्रशासन को इसकी शिकायत की जिसका निस्तारण गणमान्य अधिकारियों की उपस्थित में हटवा दिया गया है।
बताते चलें कि अचानक मूर्ति रखने से नगर पंचायत प्रशासन भी भौंचक्का हो गया था जिसे जनप्रतिनिधि सुभाष गुप्ता , उपजिलाधिकारी अनिल कुमार , सी ओ राणा महेन्द्र प्रताप सिंह , थानाध्यक्ष राजेन्द्र बहादुर सिंह ने कुशलतापूर्वक विवादित स्थान पर रखी गई प्रतिमा को देर रात तक हटा दिया गया । कस्बे में इस घटना को लेकर कोई चर्चा नहीं है समाचार लिखे जाने तक शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण का माहौल है।