विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9839104250
सद्दाम खान
ब्लाक स्तरीय रवि गोष्ठि का बढ़नी ब्लॉक में हुआ आयोजन
सिद्धार्थनगर: बढ़नी ब्लाक परिसर में सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनांतर्गत ब्लाक स्तरीय किसान गोष्ठि आयोजन किया गया।जिसमें किसानों को रवि की फसल पर जागरूक किया गया। गोष्ठी में किसानों को नवीनतम खेती, फसल से बोआई से पहले तथा बीज उपचार, उन्नत बीज का प्रयोग सहित तमाम नई तकनीक के बारे में जानकारी दी गई।
गोष्ठी में उद्यान निरक्षक ओंकार सिंह ने विभागीय योजनांतर्गत फल , फूल,सब्जी, मसाला तथा औषधियों के विषय पर लोगों को जानकारी दिया।गोष्ठी के मुख्य अतिथि कृषि उपनिदेशक एल बी यादव ने गोष्ठी में आये हुए सभी किसानों का शुक्रिया अदा किया ।
किसानों को जागरूक करते हुए कहा कि रवि फसल बुआई का मौसम चल रहा है। जिसमें आप सभी किसानों को वैज्ञानिक विधि से खेती करना चाहिए, जिससा आप सभी का लाभ होगा। जिस किसान भाई को इस विधि से खेती करने में कोई समस्या होती है तो आप तत्काल विभाग को अवगत कराएं।
पराली न जलाने का भी आवाहन किया गया व
कोर्ट द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश की जानकारी देते हुए उन्होंने ने कहा है कि यदि कोई किसान पराली जलाते हैं तो प्रशासन उनके खिलाफ कार्यवाही करेगा।
पराली को न जलाये बल्कि जोताई करें या एकत्रित कर मशरूम या गौशाला में दे दें।सभी किसान भाई अपना अपना पंजीकरण करा लें ताकि सरकारी लाभ सभी को मिल सके।सिद्धार्थनगर जिला में दस जिला में अग्रणी है ,जिसमे गेंहू की पैदावार सबसे ज्यादा है।इस जिले में पिछले वर्ष 42 कुंतल प्रति हेक्टेयर प्रोडक्शन था। इस वर्ष उत्तर प्रदेश सरकार ने 43 कुंतल प्रति हेक्टेयर गेंहू के उपज का लक्ष्य रखा है।
कार्यक्रम का संचालक विश्व सेवा संघ अध्यक्ष सुनील केसी ने किया।कार्यक्रम में सेवा निवृत्त अपर जिला कृषि अधिकारी दयानंद यादव,एडीओ पी पी वीरेंद्र सिंह,प्राविधिक सहायक कृषि रामसेवक यादव,खण्ड तकनीकी प्रबन्धक विशाल सिंह,सहायक खण्ड तकनीकी प्रबन्धक शिवेंद्र नाथ पांडेय,कृष्ण वीर सिंह सहित महेंद्र पाल,रवि तोमर, विक्रम,अकबाल अहमद,हेमराज पांडेय मौजूद रहें।