सद्दाम खान
भारत-चीन सीमा पर हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए वीर जवानों को राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन के संयोजक वकार मोइज़ खान ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि,
सिद्धार्थनगर :शोहरतगढ़
भारत-चीन सीमा GalwanValley पर हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए मॉं भारती के 20 वीर सपूतों की शहादत पर राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन के संयोजक वकार मोइज़ खान ने गहरा दुख जताया है।
संगठन कार्यालय शोहरतगढ़ पर राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए GalwanValley पर हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए मॉं भारती के 20 वीर सपूतों को स्मरण करते हुए दो मिनट मौन धारण करके श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
शहीद हुए 20 वीर जवानों को राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
श्रद्धांजलि सभा में वकार मोइज़ खान ने कहा भारत-चीन सीमा पर हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए जवानों के बलिदान का पूरा देश नमन कर रहा है, उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि स्वरूप जवानों व शहीद जवानों के परिजनों को सम्मान देने के साथ ही हर मदद करनी होगी। चीन के सामानों का बहिष्कार हर एक हिंदुस्तानियों को करना चाहिए।
श्रद्धांजलि सभा के दौरान संयोजक वकार खान, अरमान अंसारी, परवेज अंसारी, सुजीत मौजूद रहे।