सड़क पर जलजमाव से आमजन परेशान
सद्दाम खान
सिद्धार्थनगर: कठेला कोठी पर शुक्रवार की सुबह से रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र के कई सड़कों पर जलजमाव से लोगों का चलना दुश्वार हो गया है। वहीं किसानों के बीच खुशी देखी जा रही है।
पानी की समुचित निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क पर जलजमाव से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। खासकर कठेला कोठी तिराहे पर मुख्य मार्ग पर जलजमाव होने से यात्रियों को यातायात में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। पैदल व बाइक से जाने वालो को गिरने का भी डर है।
बतातें चले शुक्रवार की सुबह से हो रही वर्षा के कारण कठेला कोठी तिराहे से इटवा, बाँसी , शोहरतगढ़, को जाने वाली सड़कें एवं कठेला कोठी तिराहे पर मुख्य सड़क से कठेला चौकी व भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र पर लोगों को जाने के लिए कठिनाईया झेलनी पड़ रही है । वर्षा का जमाव हो जाने से उक्त सड़क पर यात्रा करने वाले यात्रियों का काफी परेशानी हो रही है। जिसका मुख्य कारण है। सड़क किनारे जलनिकासी के लिए पक्का नाला का नहीं होना। पानी का जलजमाव हो जाने के कारण उक्त सड़क पर कीचड़ का साम्राज्य स्थापित हो गया है। सर्वाधिक परेशानी सड़क किनारे बसे लोगों को हो रही है। घर से लोगों को पानी से सने कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है।
जिससे अब लोगों में आक्रोश दिख रहा है कठेला कोठी के ही ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक राजा राघवेंद्र प्रताप यादव, बैंक आफ बड़ौदा ग्रहक सेवा केन्द्र के संचालक जितेंद्र कुमार व पैट्रियट इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य सुर्यभवन, विनोद कुमार, रामसेवक भट्ट भाष्कर यादव, सुरेन्द्र हिन्दुस्तानी, आदित्य यादव, सुदामा कन्नौजिया,संदीप यादव, अमर पाण्डेय मोहम्मद मुस्तकीम बीज भंडार आदि लोगों ने की है।
0 टिप्पणियाँ