शनिवार को यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के घोषित परीणाम के बाद पैट्रियट एजुकेशनल ट्रस्ट कठेला शर्की सिद्धार्थनगर द्वारा संचालित पैट्रियट इण्टर कॉलेज का परीक्षा परिणाम मे कालेज का परिणाम शत प्रतिशत रहा. जिससे होनहार छात्र छात्राओं में खुशी का माहौल था.
जानकारी के मुताबिक हाई स्कूल उत्तीर्ण मे प्रथम स्थान श्याम प्रकाश 520 अंक 86%, द्वितीय स्थान सुंदरी गुप्ता और प्रीति 489 अंक 81%, तृतीय स्थान सनी देवल 485 अंक 81% प्राप्त किये और इंटर मीडिऐट में प्रथम स्थान अनुज गौतम व शैलेन्द्र यादव 368 अंक 75%, द्वितीय स्थान संध्या मौर्या 355 अंक 70%, तृतीय स्थान जवाहिर चौहान 354 अंक 70% प्राप्त किये.
परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद एक स्वर में सभी छात्र छात्राओं ने अपने माता पिता के साथ साथ कालेज के मेहनती अध्यापकों को श्रेय दिया जिनमें प्रमुख लक्ष्मण प्रसाद चौधरी,श्री मती उर्मिला सिंह, विनोद कुमार लाल, सूर्य भवन आदि नाम प्रशंसनीय हैं।
हम आपको बता दें कि विद्यालय का परिणाम प्रत्येक वर्ष शत प्रतिशत रहा है और इसी वर्ष सत्र 2020-21 से इंटर कॉलेज की मान्यता भी प्राप्त हो गई है जिससे इस ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं को पहले की अपेक्षाकृत कम परेशानियों का सामना करना पडेगा।