लखनऊ:पिछले कई दिनों से प्रदेश में बढ़ी ठंड के कारण बेजुबानों को भारी मुसीबत का सामना झेलना पड़ रहा है। हजारों की संख्या में बेजुबान खुले आसमान के नीचे इस भयानक सर्दी को झेल रहे हैं।
प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश भर गौशाला तो बनवा दिया लेकिन गौशालाओं में गायों के ठंड से बचाने का कोई व्यवस्था नहीं की गई। जिसके चलते एक दर्जन से अधिक गायों की मौत हो गई।
कानपुर के बिल्हौर तहसील क्षेत्र के ककवन ब्लॉक के बिहारीपुर गौशाला में लगभग एक दर्जन से अधिक गायों की मौत हो गई।
गौशाला में गायों को सर्दी से बचने के लिए कोई प्रबंध नहीं किया गया था जिसके चलते गायों की मृत हो गई।
खबर के मुताबिक जब गायों की मौत हो गई तो उन्हें चुपचाप गौशाला के पीछे फेंक दिया गया।