सिद्धार्थनगर:छ दिसंबर को बाबरी मस्ज़िद विध्वंस को काला या शौर्य दिवस के रूप में मनाने वाले जेल की हवा खा सकते हैं।
मंगलवार ढ़ेबरुआ थाना परिसर में आगामी छः दिसम्बर को बाबरी मस्जिद विध्वंस दिवस व डा.अम्बेडकर परिनिर्वाण दिवस को शांति-पूर्ण तरीके से मनाने के लिए शांति-कमेटी की बैठक का प्रभारी थाना निरीक्षक राजेन्द्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में आयोजन हुआ।
मौजूद ग्रामप्रधानों व अन्य संभ्रान्त लोगों से उन्होंने कहा कि प्रशासन के निर्देशानुसार छः दिसम्बर को बाबरी मस्जिद विध्वंस के दिन को किसी भी रुप में नहीं मनायेंगे।
कुछ वर्षों पूर्व छः दिसम्बर को बाबरी मस्जिद विध्वंस के दिन को हिन्दू संगठन शौर्य दिवस व कुछ संगठन काला दिवस के रुप में मनाते थे।
परन्तु शासन की मंशा के अनुरुप अब यह नहीं मनाया जाना है। उन्होंने कहा कि छः दिवस को ही संविधान निर्माता भारत रत्न डा.भीमराव अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि भी है।
इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होते हैं।उन्होंने आगाह किया कि अगर किसी ने भी दिशा-निर्देश का पालन नहीं किया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाई किया जायेगा।
सोशल मीडिया पर भी कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट नहीं किया जायेगा।
इस मौके पर बढ़नी चौकी प्रभारी महेश सिंह, कठेला चौकी प्रभारी राधारमण यादव, एसआई अशोक कुमार पाल, शिवराज गौतम, उपेन्द्र सिंह, बसपा पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश चमार, हियुवा भारत के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, सुनील अग्रहरि, यशोदानन्द मिश्र, हैदर आलम, नूर आलम, मो.सफीक, कृष्णमोहन, रामविनेश निषाद, बाबूलाल आदि लोग मौजूद थे।