सिद्धार्थनगर:बांसी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गोलौरहा निवासी 20 वर्षीय साजिद अली बुधवार को बस्ती रोडवेज से लापता हो गया। जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल सका।
सूचना के अनुसार गोलौरहा पोस्ट सेमरी निवासी साजिद 20 अपनी मां सकरूनिशा के साथ कही जाने के लिए बस्ती रोडवेज पहुंचा। जहां वह मां का हाथ छुड़ाकर कही भाग गया। और लापता हो गया।
लापता होने के जानकारी के बाद परिवार के साथ अन्य लोग साजिद को तलाश करने में जुटे हैं लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल सका है।
परिवार के मुताबिक साजिद का मानसिक संतुलन ठीक नहीं हैं। उसकी आदत है कि वह कभी हसने लगता है तो कभी रोने लगता है।
बेटे के लापता होने से परिवार के लोग काफी परेशान है। साजिद के पिता ने सोशल मीडिया पर अपील करते हुए बेटे का पता बताने वाले को ईनाम देने की बात कही है।