सिद्धार्थनगर:शोहरतगढ़ तहसील के तहत खैरी उर्फ झुंगहवां के झुंगहवां के टोलेवासियों की सड़क चौड़ीकरण के मद्देनजर घरों को गिरने से रोकने की लगातार हो रही मांग के संदर्भ में बुधवार को शोहरतगढ़ तहसीलदार राजेश अग्रवाल राजस्व टीम के साथ झुंगहवां गये।
तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल ने गांव पहुंचकर पीडब्ल्यूडी के एई व जेई तथा पुलिस बल की मौजूदगी में ग्रामीणों की शिकायत को सुना।
दोनों पक्षों को सुनने के बाद तहसीलदार ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जहां आबादी है वहां गरीबों के मकानों ना तोड़ा जाय। जितनी सड़क मौके पर चल रही है वही बनाया जाय।
इसके अलावा तहसीलदार ने ग्रामीणों की शिकायत पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बूढ़ी राप्ती नदी के किनारे सड़क के साथ-साथ ठोकर व पत्थर लगाकर कटान से सड़क को सुरक्षित किया जाय।
तहसीलदार के इस निर्णय की घर बचाने की मुहीम का नेतृत्व कर रहे स्वतन्त्रता सेनानी मौलाना अब्दुल कयूम फाउण्डेशन के अध्यक्ष बदरे आलम सहित खैरी उर्फ झुंगहवां के ग्रामीणों ने भूरि-भूरि प्रशंसा किया