सिद्धार्थनगर:शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के तहत पूर्व माध्यमिक विद्यालय खैरा बाजार में 18/19 सितम्बर की रात चोरों ने विद्यालय के बरामदे में लगे जंजीर युक्त ताले को तोड़कर दो पंखा व एक गैस सिलेण्डर उठा ले गये।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शोभनाथ ने पहले डायल 100 को सूचित किया।डायल 100 की टीम ने विद्यालय पर जाकर घटना का मुआयना किया।
उसके बाद प्रधानाध्यापक ने शोहरतगढ़ थाने में तहरीर देकर उचित कार्यवाई करने की मांग किया है।
इस संबंध में शोहरतगढ़ के प्रभारी थाना निरीक्षक अवधेशराज सिंह ने कहा कि तहरीर मिला है।जांच किया जा रहा है।