सिद्धार्थनगर बढ़नी:उपनगर बढनी के निवासी व समाजवादी जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे डॉ. मु. अजहर का आज सायं हृदयाघात होने से आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही लोग स्तब्ध रह गए व गोला बाजार स्थित उनके निवास पर संवेदना व्यक्त करने वालो की भीड़ लग गयी।
भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर के बेहद निकट तथा मोर्चा सरकार व सजपा की सक्रिय राजनीति करते रहे वरिष्ठ नेता डॉ. मु.अजहर का शुक्रवार को सायं करीब 4 बजे दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
सपा के वरिष्ठ नेता रामगोविंद चौधरी के करीबी डॉ. अजहर के निधन पर वरिष्ठ नेता मु. इब्राहिम,पूर्व पालिकाध्यक्ष जमील सिद्दीकी, रामनरेश उपाध्याय, त्रियुगीनाथ अग्रहरी, राजू शाही,कन्हैया मित्तल,सतीश शर्मा,कृष्णगोपाल जायसवाल, अजय प्रताप गुप्त, निजाम अहमद,सलमान हिंदी,गयासुद्दीन खान, खलकुल्लाह खान,संजय मित्तल,कमल मित्तल आदि व्यवसायियों, नेताओ व समाजसेवियों ने शोक जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।