इसरार अहमद
सिद्धार्थनगर:मिश्रौलिया थाना अंतर्गत ग्राम जिगना में एक 34 वर्षीय व्यक्ति की पोखरे में डूबने से मौत हो गई।
सूचना के अनुसार बुधवार को वाहिद अली पुत्र शाहिद अली टहलने के लिए गांव के पूरब स्थित तलाब पर गए थे। तलाब के किनारे नई मिट्टी के पटान के कारण फिसलन बहुत है। वाहिद अली तलाब के किनारे टहल रहे थे कि अचानक उनका पैर फिसला और वह तलाब में जा गिरे। पानी ज्यादा होने के कारण वह डूबने लगे और उनकी मौत हो गई।
इस घटना के बाद वाहिद अली के घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है। उनकी पत्नी बेहोश है। मृतक की दो बेटी और एक बेटा भी है।
मामले की सूचना पाकर 100 डायल और मिश्रौलिया थाना इंचार्ज एस एन सिंह, चेतिया चौकी इंचार्ज हरेंद्र नाथ राय, एसआई रमेश यादव, अजय कुमार यादव, कांस्टेबल अमरनाथ, दिनेश यादव शेषनाथ नागेंद्र मौके पर पहुंचे गए।
पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।